डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह ने बस स्टैंड निर्माण को दी हरी झंडी, विकास की ओर बढ़ा एक और कदम

IMG 20250726 WA0003

भागलपुर – बरारी पंचायत में प्रस्तावित नए बस स्टैंड स्थल का आज डिप्टी डेवलपमेंट कमिश्नर (डीडीसी) श्री प्रदीप कुमार सिंह ने मौके पर जाकर गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को दो-टूक शब्दों में निर्देश दिए कि “अब देरी नहीं, काम शुरू हो!”

डीडीसी ने स्पष्ट किया कि यह बस स्टैंड केवल एक ढांचा नहीं होगा, बल्कि यह क्षेत्रीय यातायात व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाला केंद्र बनेगा। उन्होंने कहा कि यात्री सुविधा को प्राथमिकता देते हुए निर्माण में सभी मूलभूत और अत्याधुनिक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी।

img 20250726 wa00044938603874714252837

“जनता को मिलेगा सफर में आराम, इलाके को मिलेगा तरक्की का पैगाम,” — डीडीसी ने यह बात जोर देकर कही। उन्होंने यह भी कहा कि तकनीकी तैयारियों, भूमि संबंधी औपचारिकताओं और सुरक्षा मानकों में कोई कोताही न हो, इसकी सतत निगरानी की जाएगी।

डीडीसी ने आशा जताई कि इस परियोजना के पूरा होते ही न केवल आवागमन सुगम होगा, बल्कि आसपास के लोगों को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे। यह बस स्टैंड विकास का एक नया पड़ाव साबित होगा, जिससे क्षेत्र की तस्वीर और तक़दीर दोनों बदलेगी।

“यात्री अब केवल गंतव्य नहीं, सुविधा और सुरक्षा के साथ यात्रा करेंगे!” – यही है इस परियोजना का संकल्प।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *