श्रवण आकाश, खगड़िया
खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत पसराहा ओपी थाना क्षेत्र के पसराहा रेलवे स्टेशन पर के प्लेटफार्म नंबर 2 पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई हैं। इस मामले की सूचना मिलते ही महेशखुंट जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव के शिनाख्त के प्रयास में लगे हुए हैं। शव की शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से पहचान करने की बताया और इसके साथ-साथ उन्होंने पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया गया। वहीं इस घटनाक्रम को लेकर दर्जनों की संख्याओं में आसपास के लोग शिनाख्त खातिर जुट गए थे।
वहीं महेशखुंट जीआरपी थाना प्रभारी शंकर कुमार दास ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम से जरिए टेलीफोन सूचना मिली कि पसराहा थाना क्षेत्र स्थित रेलवे स्टेशन पर एक अधेड़ व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। इस सूचना पर पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचें । जहां शव को देखा जिस ने सफेद रंग की गंजी और लाल कलर की गमछी पहनी हुई है और उम्र में करीब 45 साल के आसपास की अधेड़ व्यक्ति लग रहा है। पुलिस ने आसपास के दुकानदारों से भी शव की शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन खबर प्रेषण तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।

