भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र ब्लॉक के समिप शराब के नशे मे धुत युवक कि मौत।युवक का नाम रंजन कुमार साह उम्र 30 पिता स्व. जागो साह,घर चकिया शांति नगर थाना चकिया जिला मोतिहारी का रहनेवाला हैं।घटना स्थल पर स्थानीय पुलिस पहुचकर रेफरल अस्पताल लाने पर डॉ.ने युवक कि मौत घोषित करने पर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेजा गया।।।
सुलतानगंज थाना के ब्लॉक के समिप नशे मे धुत युवक कि मौत।।।
