नवगछिया। कैण्ट विधानसभा के प्रवासी प्रभारी ई.शैलेन्द्र ने कहा विधानसभा के एक-एक कार्यकर्ता और जनता अपने आप को यशस्वी प्रधानमंत्री का प्रतिनिधि मान रहे है। ई.शैलेन्द्र रामनगर मंडल के भगवानपुर शक्तिकेन्द्र के सभी बूथ अध्यक्षों के साथ मिलकर घर-घर जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किया हुआ प्रणाम पहुंचा रहे हैं और कल यानी 04 मार्च को रोड शो में शामिल होने के लिए आमंत्रण दे रहे हैं।
विधायक ई.शैलेन्द्र भगवानपुर के सत्यमनगर, बालाजी, पटेलनगर, कृष्णनगर, भगवानपुर, बालाजी एक्सटेंशन औऱ चंद्रनगर में गली-गली घूमकर सबों से संपर्क किया। संपर्क अभियान में संयोजक संतोष श्रीवास्तव, चंदन राय, सुभाष श्रीवास्तव, कमल रंजन, अरविंद राय,अभय द्विवेदी, चन्द्रशेखर मिश्रा, भारत गुप्ता, बबलू विश्कर्मा, राजगृही सिंह, ओमप्रकाश कुमार, सुमित भारद्वाज, राजू कुमार, अमीत सिंह चिंटू एवं सभी भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता थे।
प्रधानमंत्री के रोड शो का साक्षी बनेगा भगवानपुर के देव-दुर्लभ जनता और कार्यकर्ता :ई.शैलेन्द्र
