भागलपुर जिला पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में 16 अप्रैल 2025 को उनके कार्यालय कक्ष में ‘सात निश्चय पार्ट-2’ के अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, भागलपुर के निदेशक द्वारा विभिन्न योजनाओं की अद्यतन स्थिति से डीएम को अवगत कराया गया।

‘युवा शक्ति बिहार की प्रगति’ कार्यक्रम के तहत स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय सहायता भत्ता योजना तथा कुशल युवा कार्यक्रम में भागलपुर की उपलब्धि अन्य जिलों की तुलना में अपेक्षाकृत कम पाई गई। इस पर नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण की मांग की और चेताया कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
वहीं, हर खेत तक सिंचाई का पानी योजना, स्वच्छ गांव समृद्ध गांव अभियान के अंतर्गत लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान और ठोस तरल अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई निर्माण में भी प्रगति धीमी पाई गई। इस पर जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी अधिकारी अपनी-अपनी योजनाओं में शीघ्र प्रगति सुनिश्चित करें और पूर्ण हुए कार्यों की डेटा प्रविष्टि तत्काल करें।
7बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने कहा कि सात निश्चय पार्ट-2 की योजनाएं राज्य सरकार की प्राथमिकता में हैं और इन पर किसी भी प्रकार की ढिलाई या लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।