परबत्ता से डॉ. संजीव कुमार ने दाखिल किया नामांकन, गोगरी में दिखी जनसमर्थन की लहर

IMG 20251014 WA0032 scaled

भगवान हाई स्कूल मैदान में उमड़ा जनसैलाब, विकास को बताया चुनावी एजेंडा

श्रवण आकाश, खगड़िया. परबत्ता विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी एवं मौजूदा विधायक डॉ. संजीव कुमार ने मंगलवार को भारी जनसमर्थन के साथ अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पहले उन्होंने अपने पैतृक गांव नयागांव स्थित स्वर्ण दुर्गा मंदिर सहित परबत्ता के शिव, हनुमान और शनिदेव मंदिरों में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद विशाल जुलूस के साथ गोगरी स्थित भगवान हाई स्कूल मैदान पहुंचे, जहां समर्थकों की भीड़ देखते ही बन रही थी।

img 20251014 wa00314542148142635567121

जुलूस में शामिल हजारों लोगों ने “डॉ. संजीव कुमार ज़िंदाबाद” और “एक बार फिर डॉ. संजीव” के नारे लगाते हुए माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया। डीजे की धुन, झंडों और बैनरों से पूरा इलाका चुनावी रंग में रंग गया था।

img 20251014 wa00093521190460233566318

जनसभा को संबोधित करते हुए डॉ. संजीव कुमार ने कहा कि उनका उद्देश्य राजनीति नहीं, बल्कि जनता की सेवा है। उन्होंने कहा — “परबत्ता की जनता ने मुझ पर जो विश्वास जताया है, मैं उसे विकास कार्यों के जरिए और मजबूत करूंगा।” उन्होंने बताया कि पिछले कार्यकाल में सड़कों, शिक्षा, स्वास्थ्य और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं में अभूतपूर्व सुधार हुआ है।

img 20251014 wa000894012076436897402

विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि “जो नेता केवल चुनावी मौसम में जनता के बीच आते हैं, उन्हें अब जनता अच्छी तरह पहचान चुकी है। परबत्ता की जनता अब विकास चाहती है, खोखले वादे नहीं।”

डॉ. संजीव ने युवाओं के लिए रोजगार और शिक्षा के अवसर बढ़ाने को अपनी प्राथमिकता बताया। उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से वे परबत्ता को विकास की नई दिशा देंगे।

सभा में महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। ग्रामीणों ने कहा कि डॉ. संजीव कुमार ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो काम किए हैं, वे क्षेत्र की तस्वीर बदलने वाले साबित हुए हैं। कार्यकर्ताओं ने उन्हें ईमानदार, जमीनी और संवेदनशील नेता बताया।

इस अवसर पर विधान पार्षद राजीव कुमार, जदयू जिला उपाध्यक्ष मणिभूषण राय, राज्य परिषद सदस्य मिथलेश कुमार, खीराडीह मुखिया राहुल कुमार सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता मंच पर मौजूद रहे।

भीड़ और जोश से भरे इस कार्यक्रम ने एक बात साफ कर दी — परबत्ता में इस बार मुकाबला रोचक होने वाला है, लेकिन जनता का रुझान फिलहाल डॉ. संजीव के पक्ष में दिखाई दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *