अबैध शराब की बरामदगी के लिए गंगा दियारा क्षेत्र में ड्रोन से सर्च अभियान।।
नवगछिया। बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी कानून लागु होने के बावजूद आए दिन शराब तस्कर कानून का उल्लंघन कर कारोबार को बढ़ावा देने से बाज नही आ रहे हैं। वहीं, नवगछिया पुलिस व उत्पाद विभाग द्वारा रोजाना शराब की बोतलें जब्त कर तस्करों पर कार्रवाई कर रही है। पुलिस की लगातार कार्यवाई से अब नवगछिया पुलिस जिले के विभिन्न इलाकों में शराब के कारोबार में कमी आई है।

कुछ नासमझ लोगों द्वारा जहां-तहां चोरी छिपे देशी शराब बनाकर बेचा जा रहा है। क्षेत्र में अवैध तरीके से चल रहे देसी शराब की भट्टियों की पहचान करने को लेकर पुलिस ड्रोन तकनीक का सहारा ले रही है, जो काफी सफल भी होती दिख रही है। इसके अलावा जिला प्रशासन के आलाधिकारी से लेकर उत्पाद विभाग और स्थानीय पुलिस की टीम भी लगी हुई है। इसी कड़ी में बुधवार को बिहपुर थाना क्षेत्र में गंगा पार दियारा इलाके में शराब कारोबारियों को पकड़ने के लिए बिहपुर पुलिस लगातार ऑपरेशन चला रही है। गंगा पार के सतीयारा, नन्हकार, जयरामपुर दियारा में अवैध देसी शराब कारोबार के खिलाफ बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में नवगछिया एएलटीएफ प्रभारी जयप्रकाश पंडित की टीम ने ड्रोन तकनीक के जरिए पूरे दियारा क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया। इस छापेमारी में कही से कुछ भी बरामद नही हो सका। छापेमारी में थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह, एएलटीएफ प्रभारी जयप्रकाश पंडित, पीएसआई बिट्टू कुमार कमल, पीएसआई आशुतोष कुमार व चौकीदार शामिल थे।