बढ़ रही कड़ाके की ठंड से डायरिया के मरीजों में तीब्र गति से इजाफा ।। Inquilabindia

IMG 20211224 WA0064

बिहार स्टेट हेड श्रवण आकाश की खास रिपोर्ट

खगड़िया जिला अंतर्गत परबत्ता प्रखंड क्षेत्र में ठंड के बढ़ते मौसम को धीरे – धीरे बदलते ही अब देहाती क्षेत्र में लोगों को ठंड का असर दिखने लगा है, जानकारी अनुसार देहाती क्षेत्र में गरीब मजबूर लोग बसते हैं। जिन्हें गर्म कपड़े, आवास और भोजन की कमियाँ व अभाव कुछ हद तक देखने को मिलती है । जिसके कारण वे ठंड के शिकार हो जाते हैं और उन्हें उल्टी – दस्त होने लगता है। इतना ही नहीं ठंड के असर से लोगों का अधिक पेट भी खराब होने लगे है और सर्दी खांसी की भी काफी असर होता है। इस तरह के रोगियों की संख्या में इन दिनों इजाफा हुआ है। वहीं डायरिया को लेकर परबत्ता सीएचसी के चिकित्सक भी इस बात को स्वीकार करते हैं कि ज्यातर पेट खराब सर्दी, खांसी और थोड़ा बहुत डायरिया के मरीज पहुंचने लगे हैं ।

IMG 20211224 WA0065

वहीं शुक्रवार को भरतखंड के दिन डायरिया पीड़ित माही कुमारी और मोनिका कुमारी का सीएचसी परबत्ता में इलाज हुआ है हालांकि चिकित्सक के अनुसार इलाज बाद वे ठीक हो चुके हैं । वही पीड़ित के परिजन ने कहा कि भरतखंड में कुछ डायरिया के और मरीज है। जिन का इलाज ग्रामीण स्तर पर किया जा रहा है। वही सीएचसी प्रभारी डॉ राजीव रंजन बताते हैं इन दिनों डायरिया सर्दी खांसी लोगों को होने लगे हैं। इसका मुख्य कारण कड़ाके की ठंड है। इस तरह के मरीज आते हैं। उन्होंने कहा कि गर्म भोजन करने है हवादार जगहों पर नहीं सोने की जरूरत है उन्होंने कहा कि इन दिनों दो सौ से अधिक लोग अस्पतालों में पहुंच रहे हैं अधिकांश मरीज सर्दी खांसी के आते हैं कुछ ही मरीज डायरिया कि पहुंच रहे हैं । अंततः कन्हैयाचक गांव से भी शुक्रवार संध्या शिंकू देवी भी डायरिया बीमारी से ग्रसित होने के तत्पश्चात सीएचसी परबत्ता पहुंच प्राथमिक उपचार कराती दिखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *