₹500 के नोट को लेकर फैली अफवाहों पर विराम, आरबीआई ने दी स्पष्ट जानकारी

IMG 20250713 WA0000

सोशल मीडिया पर चल रही खबरें भ्रामक, नोट चलन में रहेगा पहले की तरह

नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया पर ₹500 के नोट को लेकर कई प्रकार की भ्रामक जानकारियाँ तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) इस नोट को भी जल्द बंद करने जा रहा है। इस बीच आरबीआई की ओर से स्पष्ट किया गया है कि ऐसी सभी खबरें पूर्णतः निराधार और गलत हैं। ₹500 का नोट पूरी तरह वैध है और पूर्ववत चलन में बना रहेगा।

बैंकिंग सूत्रों के अनुसार, RBI ने किसी भी आधिकारिक अधिसूचना में ₹500 के नोट को बंद करने की बात नहीं की है, न ही इसके संकेत दिए हैं। इससे पहले ₹2000 के नोट को चलन से बाहर किया गया था, जिसके बाद इस तरह की अटकलें तेज हो गई थीं कि अगली बारी ₹500 की है।

हालाँकि, आरबीआई ने केवल इतना निर्देश अवश्य दिया है कि एटीएम में ₹100 और ₹200 के नोटों की उपलब्धता बढ़ाई जाए, जिससे आम जनता को छोटे नोटों की सुविधा हो सके। इस निर्णय का ₹500 के नोट के भविष्य से कोई लेना-देना नहीं है।

वित्तीय विशेषज्ञों का कहना है कि बार-बार इस प्रकार की अफवाहें जनता में भ्रम की स्थिति उत्पन्न करती हैं, जिससे बैंकिंग प्रणाली पर अनावश्यक दबाव पड़ता है। आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही अपुष्ट सूचनाओं पर विश्वास न करें और किसी भी वित्तीय जानकारी के लिए केवल आरबीआई या अधिकृत सरकारी स्रोतों पर ही भरोसा करें।

₹500 के नोट को लेकर फिलहाल कोई बदलाव नहीं हुआ है और यह पूर्व की भांति पूरी तरह वैध मुद्रा बना रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *