कटाव पीड़ितों को मिली राहत, 50 परिवारों को मिला जमीन का पर्चा

GridArt 20250607 081649409 scaled

बिहपुर। वर्षों से रेलवे जमीन पर अस्थायी रूप से जीवन गुजार रहे कहारपुर गांव के 50 कटाव प्रभावित परिवारों को शुक्रवार को बड़ी राहत मिली। अंचल कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इन सभी परिवारों को पुनर्वास के तहत तीन-तीन डिसमिल जमीन का पर्चा सौंपा गया।

सीओ लक्कुश कुमार ने जानकारी दी कि यह जमीन कोसी दियारा क्षेत्र के बलुआ धार के समीप स्थित है। जमीन का पर्चा मिलते ही लाभुकों के चेहरों पर खुशी साफ झलकने लगी।

उल्लेखनीय है कि ये परिवार पिछले पाँच वर्षों से बिहपुर रेलवे पूर्वी केबिन के पास रेल जमीन पर झोपड़ी बनाकर रह रहे थे।

कार्यक्रम के मौके पर प्रभारी आरओ चंदन कुमार चांद, राजस्व कर्मचारी नवीन शर्मा, अंचल अमीन विकास समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *