सरकारी डॉक्टर समेत चार तस्कर गिरफ्तार, 200 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद

Screenshot 20251207 192839 Samsung Notes

200 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद, नवगछिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई

नवगछिया | मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने के उद्देश्य से नवगछिया पुलिस ने शनिवार देर शाम एक बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने एक स्कॉर्पियो वाहन से 198.54 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद करते हुए सरकारी डॉक्टर सहित चार तस्करों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

inshot 20251207 1916364223081554726225690136

सूचना मिली थी कि अररिया से एक वाहन के जरिए ब्राउन शुगर की बड़ी खेप बिहपुर लाई जा रही है। पुलिस अधीक्षक नवगछिया की पहल पर एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने रेलवे ढाला के पास वाहन जांच अभियान चलाया, इसी दौरान संदिग्ध स्कॉर्पियो (JH21K 2265) को रोका गया। तलाशी में मुख्य आरोपी शिवम उर्फ मोनु के पास से भारी मात्रा में ब्राउन शुगर बरामद हुई। वाहन में मौजूद पियुष कुमार, राजेश कुमार और बिहपुर रेलवे अस्पताल के डॉक्टर डॉ. आलोक कुमार को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने पूछताछ में अररिया से नशा लाकर विभिन्न क्षेत्रों में सप्लाई करने की बात स्वीकार की।

img 20251207 wa00077247973181146146193

NDPS एक्ट में केस दर्ज, तस्करों का नेटवर्क खंगाल रही पुलिस

मुख्य आरोपी पर कई गंभीर मामले, गिरोह पर पुलिस की कड़ी नजर

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ बिहपुर थाना में कांड संख्या 280/25 दर्ज किया गया है। पुलिस ने NDPS एक्ट की धारा 8(C)/21(B)/25/29 के तहत छह नामजद समेत अन्य अज्ञात तस्करों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।

मुख्य आरोपी शिवम उर्फ मोनु का लंबा आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। वह झंडापुर थाना के कांड संख्या 450/23 (धारा 394 भादवि) और कांड संख्या 139/25 (बीएनएस की कई गंभीर धाराएं) में भी आरोपित है। दूसरा आरोपी पियुष कुमार भी 450/23 में आरोप पत्रित है।

बरामदगी में पुलिस ने 1 स्कॉर्पियो, 4 मोबाइल, और 198.54 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की है। पुलिस का कहना है कि जिले में सक्रिय तस्कर गिरोहों का नेटवर्क खंगाला जा रहा है और जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *