भागलपुर सुलतानगंज के डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल के प्रागण मे डॉ.भोला कुमार शर्मा के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किये गये।इस दौरान कान नाक गला के विशेषज्ञ डॉ.भोला कुमार शर्मा ने स्कूल के छात्र एंंव छात्राओं को निःशुल्क जांच करते हुये जरूरत मंद छात्र छात्राओं को मुफ्त मे दवाई भी दिये गये।इस दौरान डॉ.भोला कुमार शर्मा ने बताया कि कोरोना काल मे बच्चे के होनेवाले बिमारियों से बचाने के लिए निःशुल्क जांच शिविर लगाये गये।साथ ही स्कूल के प्रार्चाय डॉ.शिवशंकर कुमार सिंह ने भी बताया कि कोरोना काल मे ऑनलाइन पढाई से बच्चों मे तरह तरह कि बिमारियां हो रही हैं।इससे बचने के लिए सभी छात्र छात्राओं को विस्तार से बताएं गए।जिससे छात्र छात्राओं को कोई भी बिमारी नहीं पकड सके।इसके लिए सभी बच्चों को साफ सुथरा रहने एंव साफ पानी पिने कि सलाह दिये गये।इस दौरान स्कूल के शिक्षक एंव स्वास्थ्य कर्मी मौजुद थे।
सुलतानगंज के डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल मे निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर।
