परबत्ता में सामूहिक दुष्कर्म मामला: जांच में जुटी पुलिस, एसपी ने दिए 24 घंटे में गिरफ्तारी के निर्देश

Screenshot 20250917 090350 WhatsApp

परबत्ता थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया है। प्राथमिकी दर्ज होते ही खगड़िया पुलिस हरकत में आ गई है। मंगलवार को खगड़िया के पुलिस अधीक्षक स्वयं घटनास्थल पहुंचे और मौके का जायजा लिया।

एसपी ने घटनास्थल की भौगोलिक स्थिति का अवलोकन करने के बाद पीड़िता के घर पहुंचकर परिजनों को हर संभव सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

हालांकि पुलिस की लगातार छापेमारी के बावजूद अब तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। एसपी ने जानकारी दी कि घटना दो दिन पूर्व की है, जिसकी सूचना पीड़ित परिजनों ने देरी से दी। परंतु परबत्ता थाना को सूचना मिलते ही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।

वहीं पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है और पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी में जुटी हुई है। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट कहा कि 24 घंटे के भीतर सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *