गायत्री परिवार ने चलाया गंगा सफाई अभियान, श्रद्धालुओं ने दी स्वच्छता का संदेश

IMG 20250924 WA0002

खगड़िया : परबत्ता प्रखंड अंतर्गत नयागांव स्थित सीढ़ी घाट और गायत्री घाट तट पर रविवार को गायत्री परिवार के परिजनों ने गंगा स्वच्छता एवं संरक्षण को लेकर भव्य गंगा सफाई अभियान चलाया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु और स्वयंसेवक मौजूद रहे।

अभियान की शुरुआत गंगा मैया की पूजा-अर्चना और संकल्प के साथ हुई। इसके बाद स्वयंसेवकों ने घाट और आसपास के क्षेत्रों से प्लास्टिक, कचरा व अपशिष्ट सामग्री हटाकर गंगा तट को स्वच्छ बनाया। मौके पर मौजूद लोगों ने गंगा की पवित्रता बनाए रखने का शपथ लिया और स्थानीय जनता को गंगा को प्रदूषित न करने की अपील की।

युवा सह संयोजक अभय राज उर्फ राकेश ने कहा कि गंगा हमारी आस्था और जीवनरेखा है, इसकी स्वच्छता बनाए रखना हम सबका कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि यह अभियान समय-समय पर चलता रहेगा और लोगों को इसमें जुड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा। वहीं युवा प्रवक्ता श्रवण आकाश ने कहा कि गंगा की स्वच्छता केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं बल्कि आम नागरिकों की भी अहम भूमिका है।

अभियान में दिनकर चौधरी, लाली कुमार, कुमार गौरव, आदित्य भारद्वाज, अवनीश कुमार समेत कई स्थानीय लोग शामिल हुए। प्रतिभागियों ने कहा कि यह अभियान केवल सफाई कार्य नहीं, बल्कि जनजागरण का प्रयास है, ताकि आने वाली पीढ़ियों को निर्मल और अविरल गंगा का आशीर्वाद मिल सके।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *