चोकसी एवं सतर्कता के साथ संपन्न कराएं दीपावली व काली पूजा एवं छठ पुजा : एसडीओ

IMG 20221019 WA0011 1

चोकसी एवं सतर्कता के साथ संपन्न कराएं दीपावली व काली पूजा एवं छठ पुजा : एसडीओ

गोगरी थाना परिषद मैं हुई बैठक
बैठक में मौजूद लोग

दीपावली व काली पुजा एवं छठ पुजा को लेकर क्षेत्र में शांति व विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर प्रशासनिक स्तर पर पुरी तैयारी किए गए। जिसके तहत बुधवार को गोगरी थाना परिसर में अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं मेला समिति की एक बैठक आयोजित किए गए। बैठक की अध्यक्षता एसडीओ अमन कुमार सुमन ने किया। मौके पर एसडीपीओ मनोज कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी विमल कुमार, थानाध्यक्ष विभा कुमारी भी उपस्थित थे। बैठक में दिपावली, काली पुजा एवं छठ पुजा पर शांति व विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर एसडीओ नें सभी अधिकारी, पुलिस अधिकारी, मेला समिति अध्यक्ष एवं सदस्यगणो को सतर्क रहने की बात कही।उन्होने कहा कि कहीं से भी चूक की गुंजाइश न रहे इस बात का सभी ख्याल रखे। वहीं जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों को भी अपने अपने क्षेत्र में पर्व के दौरन सक्रिय रहने तथा किसी तरह की बात होने पर सूचना अधिकारियों को देने की बात कही। उन्होने सभी स्थति पर पैनी नजर रखने की हिदायत दी। वहीं उन्होंने पुलिस अधिकारी से संवेदनशील स्थलो क्षेत्र की स्थिति आदि की जानकारी ली एसडीओ ने कहा गंगा का जल स्तर काफी तेजी से बढ रहा है अगर गंगा का जल स्तर इसी तरह बढोत्तरी रहेगा तो छठ पूजा करने के लिए दूसरा कोई वैकल्पिक व्यवस्था करना होगा।दिपावली पुजा एवं छठ पुजा में पटाखा बेचने वाले के लिए पटाखा दुकान के लिए लाइसेंस लेना अतिआवश्यक है अभी तक पटाखा दुकानदार के तरफ से एक भी पटाखा दुकानदार लाईसेंस के लिए नही आए है अगर बिना लाइसेंस का पटाखा दुकान चलाएगा पकड़ जाने पर कानूनी कारवाई किया जाएगी। वही काली पूजा एवं छठ पुजा में उपद्रवी या अशांति व अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखे। किसी तरह की सूचना मिलते ही वरीय अधिकारी को भी सुचित करे। उन्होंने कहा कि मेला मे डीजे एवं अश्लील गाना पर रोक है। वहीं एसडीपीओ मनोज कुमार ने भी सभी पुलिस अधिकारियों को दिपावली, काली पुजा एवं छठ पुजा को लेकर वरीय अधिकारियों के निर्देश का पालन किए जाने की बात कही। मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी विमल कुमार ने कहा मेला शान्ति से मनाए अफवाह पर ध्यान नही दें।दुर्गा पुजा के अवसर पनगर परिषद मे साफ सफाई एवं पेय जल पर विशेष ध्यान दिए जाएगे। इस अवसर पर विक्रम उपाध्याय, नितिश कुमार, अशोक यादव विपिन शर्मा, मो शेखावत,आयुष कुमार पटेल उर्फ राजा,विनोद मालाकार सहित कई लोग उपस्थित थे। खगड़िया से इरशाद अली रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *