पटना में चर्चित कारोबारी गोपाल खेमका (Gopal Khemka ) हत्याकांड में मंगलवार सुबह बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। इस मामले में शामिल दूसरा आरोपी विकास उर्फ राजा को STF ने एनकाउंटर में मार गिराया है। इससे पहले मुख्य शूटर उमेश कुमार को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया था।

कैसे मारा गया आरोपी राजा ?
पुलिस सूत्रों के अनुसार, विकास उर्फ राजा ने ही खेमका (Gopal Khemka ) की हत्या में शामिल शूटर उमेश को हथियार मुहैया कराया था। मंगलवार तड़के STF ने पटना के मालसलामी इलाके में दबिश दी थी। इसी दौरान राजा ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में वह गोली लगने से ढेर हो गया। घटनास्थल से हथियार भी बरामद किए गए हैं।
शूटर उमेश की गिरफ्तारी और खुलासे
शूटर उमेश कुमार को सोमवार को पटना के मालसलामी इलाके से गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में उसने बताया कि उसने यह हत्या लगभग एक लाख रुपये में की थी। पारिवारिक संकट और आर्थिक तंगी के कारण उसने अपराध का रास्ता चुना। पुलिस ने गंगा नदी किनारे से हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद किए हैं।
उमेश की निशानदेही पर कोतवाली थाना क्षेत्र के उदयगिरी अपार्टमेंट (फ्लैट नंबर 601) में छापेमारी की गई, जहां से तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।
केस की जांच में जुटी SIT
इस मामले की जांच के लिए विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया है। पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने सोमवार को बताया था कि केस के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और पुलिस इसके बेहद करीब पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि बांकीपुर क्लब का सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है, लेकिन वहां का बैकअप उपलब्ध नहीं हो सका है।
हत्या की वारदात
व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या 4 जुलाई की देर रात गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित रामगुलाम चौक के पास कर दी गई थी। अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी थी और मौके से फरार हो गए थे। हत्या की इस वारदात के बाद से ही राजधानी में सनसनी फैल गई थी।