बिहार राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश महासचिव डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि बिहार में लगभग 29लाख राशन कार्ड रद्द किए गए जिसमें भागलपुर में 87 हजार राशन कार्ड रद्द किए गए हैं सरकार ने कहा कि नए नियम में खुद के नाम जमीन नहीं हो पक्का मकान नहीं हो भैंस ,बैल, ट्रैक्टर, ट्रॉली ना हो मुर्गा पालन, गौ पालन आदि ना करता हो सरकार के तरफ से कोई वित्तीय सहायता ना मिला हो बिजली बिल ना आता हो उसे राशन कार्ड मिलेगा।
सरकार के इस तरह का निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण है केंद्र एवं राज्य सरकार गरीब परिवारों को राशन कार्ड एवं राशन नहीं देना चाहती हैं ।हिमांशु ने कहा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के नियम के अनुसार राशन कार्ड रद्द करना सरकार की सोची समझी साजिश है ।सरकार को मालूम नहीं कि ढाई एकड़ जमीन में कितना ऊपज होता है कितना लागत लगता है। किन किन परिवार को ढाई एकड़ जमीन है किसी तरह आदमी मजदूरी करके कर्ज लेकर घर बनाते हैं दूसरे का खेती का बटाईदार मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं इसके बावजूद गरीब परिवारों का राशन कार्ड रद्द करना दुर्भाग्यपूर्ण है सरकार अभिलंब इस पर रोक लगाव दे एवं वंचित गरीब भूमिहीन परिवार का राशन कार्ड बनावे दूसरी तरफ भारत 15 देशों को ₹34 का पेट्रोल एवं 29 देशों को ₹35 प्रति लीटर डीजल बेच रहा है तो भारत में इतना महंगा क्यों बिक रहा है।
पंजाब, हिमाचल प्रदेश ,हरियाणा ,राजस्थान में बिहार से 20 रुपैया सस्ता डीजल एवं पेट्रोल मिल रहा बिहार में इतना महंगा क्यों है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 साल कार्यकाल में महंगाई चरम सीमा पर चली गई है।उपरोक्त सवाल को लेकर राजद सभी प्रखंड पंचायत एवं गांव गांव में जाकर जनसभा एवं बैठक कर केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ शंखनाद करेगी साथ ही साथ दिनांक 02/06/2022 को भागलपुर स्टेशन चौक अंबेडकर प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया जाएगा।