गुरू पूर्णिमा: वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ एक दिवसीय कार्यक्रम संपन्न

IMG 20210724 WA0020

विहान सिंह, नवगछिया

नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर गुरू पूर्णिमा भक्तिभाव के साथ मनाया गया, शनिवार सुबह शिव शक्ति योगपीठ में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना हुई, शिव शक्ति योगपीठ के पीठाधीश्वर स्वामी आगमानंद जी महाराज के निर्देश पर गुरूगेह नगरह में सनातन सेवा एवं विषहरी पूजा समीति द्वारा पूजा की गई, नगरह विषहरी मंदिर में पंडित सुशील झा, प्रभाष झा, लखन पांडेय द्वारा गुरू पादुका पूजन किया गया।

मंदिर परिसर में एक दिवसीय व्यास कथा सह भजन संध्या कार्यक्रम के मौके पर कथावाचक मांगन जी महाराज, मानस मर्मज्ञ, चन्दकांत जी द्वारा कथा प्रवचन किया गया, गुरु माता के द्वारा उपस्थित कलाकार बलवीर सिंह बग्घा, अरूण सिंह, बादल कुमार, पवन दूबे, राजू तिरपाल, दिलीप पोद्दार, चंदन, कुंदन, माधवानंद ठाकुर,अर्पण पांडे, गुलशन, राजू आर्ट, केशर सिंह को आशीर्वाद दिया गया। कोरोना गाइडलाइन अनुसार बैठने की व्यवस्था के साथ आयुष काढ़ा, अल्प प्रसाद का व्यवस्था की गई।।

IMG 20210724 WA0022

पीठाधीश्वर स्वामी आगमानंद जी महाराज ने फेसबुक लाइव के माध्यम से भक्तों को आशीर्वचन दिया , उन्होंने कहा तमाम दिवस को मनाया जाता है लेकिन गुरू पूर्णिमा का हम सबों के जीवन में विशेष महत्व यह दिवस गुरू और शिष्य के संबंध को बताता है, गुरू के बिना जीवन सार्थक नही है वहीं नवगछिया के बैसी काली मंदिर में दिनेश झा, उमेश झा, पप्पू एवं स्वामी आगमानंद जी महाराज परिवार के सदस्यों ने गुरू पादुका पूजन किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *