बिहपुर जामा मस्जिद के पूर्व मुअज्जिन भी थे
- हाजी अब्दुल शकूर फरीदी का निधन
नवगछिया। रिटायर्ड रेलकर्मी व बिहपुर जामा मस्जिद के पूर्व मुअज्जिन बिहपुर प्रखंड के बिहपुर-जमालपुर पंचायत के वार्ड नंबर 11 निवासी 84 वर्षीय हाजी अब्दुल शकूर फरीदी का गुरूवार की देर शाम निधन हो गया। दिवंगत हाजी रिटायर्ड रेलकर्मी व बिहपुर जामा मस्जिद के पूर्व मुअज्जिन भी थे।
शुक्रवार को बिहपुर खानका के गद्दीनशीं कोनैन खां फरीदी, नायब गद्दीनशीं मौलाना शब्बर खां फरीदी, जिप सदस्य मांईन राईन, उप प्रमुख एनामुल, व गुलाम पंजतन फरीदी आदि समेत कई गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजली देने उनके आवास पर पहुंचे।
दिवंगत हाजी रेलवे में लगभग 35 वर्ष सेवा देकर रिटायर्ड होने के बाद 2013 में हज भी किया। वे अपने पीछे पत्नी रैतून खातून, दो पुत्र अजीज, गफ्फार व एक पुत्री समेत बहादुद्दीन, असद, नुरूल, नूर इस्लाम, राजू, आरीफ, यातीफ, शिक्षक आफताब, खुबैद व दिलकश आदि समेत भरापूरा परिवार छोड़ गए। उनके निधन की खबर से पुरे ईलाके में शोक की लहर दौड़ गई।