[slim_seo_breadcrumbs]
बसंत कुमार चौधरी, नवगछिया। बिहपुर थाना पुलिस ने मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर खगरिया जिले के दियारा क्षेत्रों में बिहपुर थाना कांड संख्या-18/21, हत्या, आर्म्स एक्ट, लूट, मारपीट समेत अन्य कई कांडो के वांछित कुख्यात कमली मंडल की गिरफ्तारी के लिए सलारपुर, खगड़िया और गंगापुर दुधैला के गंगा दियारा मे छापेमारी किया। इस दौरान गंगापुर दियारा में पुलिस की भनक लगते कमली मंडल मौके से फरार होने में सफल रहा।
बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने पीएसआई बिट्टू कुमार कमल एवं सशस्त्र बलों के सहयोग से घेराबंदी कर मौके से कमली के अपराधिक सहयोगी, कमली का खास साला खगरिया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के कोलवारा, वर्तमान निवास गंगापुर दियारा निवासी मनोज मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया। मनोज में पुलिसिया पुछताछ में कई राज उगला है। उसकी निशानदेही पर कमली मंडल के सम्भावित जगहों से दो देशी कट्टा, एक मासकेट और करीब 15 लिटर देशी शराब बरामद किया गया जबकि करीब 50 लिटर अर्धनिर्मित शराब विनष्ट किया गया।
बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया की मामले को लेकर बिहपुर थाने में आर्म्स एक्ट का मामले दर्ज कर गिरफ्तार अपराधी मनोज का इतिहास पता किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मनोज मंडल पर भी कई थाने में कई आपराधिक कांड दर्ज है। बुधवार के दिन बिहपुर सीएचसी में मेडिकल जांच के बाद जेल भेजा जाएगा। वही फरार अपराधी कमली मंडल को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।