भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री भीखू भाई दलसानिया की लंबी उमर के लिए हवन किया गया।।

IMG 20220520 WA0242

भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश के संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया के जन्मदिन के अवसर पर मुंगेर जिला भाजपा के उपाध्यक्ष डॉ रामानंद प्रसाद के मयूर चौक मुंगेर स्थित शिक्षण संस्थान में हवन पूजन का आयोजन कर संगठन महामंत्री के सुदीर्घ स्वास्थ्य व जीवन की मंगल कामना की गई।

img 20220520 wa02433157948012139743607

इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष राजेश जैन मुख्य अर्चक के रूप में उपस्थित थे । मौके पर उपस्थित प्रदेश भाजपा के कार्यकारिणी सदस्य सौरभ कुमार ने भी हवन में भाग लिया ।अर्चकों ने भीखू भाई की तस्वीर पर टीका अभिनंदन भी किया।जिलाध्यक्ष श्री जैन ने कहा कि भीखू भाई संगठन के कुशल चितेरे हैं, छोटे-छोटे कार्यकर्ताओं की समस्या पर भी उनकी पारखी नज़र बरकरार रहती है ।

img 20220520 wa02575227688728252645338

सौरभ कुमार ने कहा हालांकि भीखू भाई का गृह प्रदेश गुजरात है लेकिन बिहार में उन्होंने कम समय मे भी भाषाई पकड़ बना कर अपनी अद्भुत संगठन क्षमता का परिचय दिया है उनके नेतृत्व में बिहार भाजपा निश्चित रूपेण सफलता के झंडे गाड़ेगी यह विश्वास है । हवन में किसान मोर्चा के जिला महामंत्री अमित कुशवाहा , चन्द्रभानु प्रसाद, मासूम कुमार,प्रेरणा,रिया,मंदाकिनी, अंतरा,अकेश सहित अनेक छात्रों ने भी भाग लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *