भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश के संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया के जन्मदिन के अवसर पर मुंगेर जिला भाजपा के उपाध्यक्ष डॉ रामानंद प्रसाद के मयूर चौक मुंगेर स्थित शिक्षण संस्थान में हवन पूजन का आयोजन कर संगठन महामंत्री के सुदीर्घ स्वास्थ्य व जीवन की मंगल कामना की गई।

इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष राजेश जैन मुख्य अर्चक के रूप में उपस्थित थे । मौके पर उपस्थित प्रदेश भाजपा के कार्यकारिणी सदस्य सौरभ कुमार ने भी हवन में भाग लिया ।अर्चकों ने भीखू भाई की तस्वीर पर टीका अभिनंदन भी किया।जिलाध्यक्ष श्री जैन ने कहा कि भीखू भाई संगठन के कुशल चितेरे हैं, छोटे-छोटे कार्यकर्ताओं की समस्या पर भी उनकी पारखी नज़र बरकरार रहती है ।

सौरभ कुमार ने कहा हालांकि भीखू भाई का गृह प्रदेश गुजरात है लेकिन बिहार में उन्होंने कम समय मे भी भाषाई पकड़ बना कर अपनी अद्भुत संगठन क्षमता का परिचय दिया है उनके नेतृत्व में बिहार भाजपा निश्चित रूपेण सफलता के झंडे गाड़ेगी यह विश्वास है । हवन में किसान मोर्चा के जिला महामंत्री अमित कुशवाहा , चन्द्रभानु प्रसाद, मासूम कुमार,प्रेरणा,रिया,मंदाकिनी, अंतरा,अकेश सहित अनेक छात्रों ने भी भाग लिया ।