बसंत कुमार चौधरी /नवगछिया। हिन्दी दिवस के मौके पर आश्रम रोड स्थित शिवशक्ति योगपीठ में परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के निर्देशन में हिन्दी दिवस परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संचालन पंडित चंद्रकांत ने किया। जहां सेवानिवृत्त शिक्षक कृष्ण कुमार सिंह और सेवानिवृत्त पुस्तकालयाध्यक्ष सियाशरण पोद्दार सिया ने हिन्दी दिवस समारोह कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा की। इस कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित कपीश के श्रीगणेश वंदना के साथ हुआ। मौके पर स्वामी शिवप्रेमानंद जी उर्फ भाईजी, कुंदन बाबा, पंडित केशव, दरोगाजी, बालकजी, राजेश कानोडिया सहित काफी गणमान्य लोग शामिल रहे।
शिवशक्ति योगपीठ में हिन्दी दिवस परिचर्चा कार्यक्रम का हुआ आयोजन ।। InquilabIndia
