गेट बंद करने पर गेटमैन से गुंडागर्दी, सिर फोड़ जान से मारने की दी धमकी — दो नामजद, केस दर्ज

fir 1719820145

बिहपुर — रेलवे की पटरियों पर चल रही ट्रेन की रफ्तार थमने से पहले ही झंडापुर थाना क्षेत्र के जमालपुर रेलवे ढ़ाला पर एक गेटमैन को ड्यूटी निभाना भारी पड़ गया। बीते 30 मई की सुबह करीब 10 बजे, रंगरा थाना क्षेत्र के सधुवा गांव निवासी गेटमैन निरंजन कुमार के साथ मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने जमकर मारपीट की और सिर फोड़कर जान से मारने की धमकी दी।

पीड़ित गेटमैन ने झंडापुर थाना में दी गई शिकायत में बताया कि ट्रेन आने की सूचना पर वह गेट बंद कर रहा था, तभी एक बाइक पर सवार दो युवक आए और जबरन गेट खोलने की मांग करने लगे। इंकार करने पर बदमाशों ने बेरहमी से हमला कर दिया जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई और वह लहूलुहान हो गया।

हमले के बाद दोनों युवक मौके से फरार हो गए। बाद में जानकारी जुटाने पर पता चला कि हमलावरों की पहचान मड़वा गांव निवासी सत्यम चौधरी उर्फ नूनू और रोकी कुमार के रूप में हुई है। पीड़ित ने पुलिस से जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

वहीं, झंडापुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

रेलवे कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। लोगों ने भी इस घटना की निंदा करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

अब देखना यह है कि झंडापुर पुलिस इस गुंडई पर कितनी तेजी से लगाम लगाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *