झारखंड से मधेपुरा की ओर ले जाई जा रही थी शराब
नवगछिया। शुक्रवार को नवगछिया पुलिस को एकबार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। गिट्टी लदे एक हाइवा पर सैकडों कार्टून गिट्टी के नीचे छिपाकर ले जा रहे विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब जप्त की गई। नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज द्वारा विशेष सूचना के आधार पर नवगछिया जीरोमाइल के समीप कदवा की ओर जाने वाली फोरलेन सड़क किनारे खड़ी गिट्टी लदे एक हाईवा संख्या- डब्ल्यू बी- 81- 0547, को जांच करवाया गया। इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस द्वारा अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। इस बाबत एसपी सुशांत कुमार सरोज ने नवगछिया थाने में पुष्टि करते हुए बताया कि झारखंड से शराब लदे हाइवा गाड़ी के आने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर एसडीपीओ के नेतृत्व में नवगछिया थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष मकबूल अहमद, झंडापुर थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार व एलटीएफ की एक टीम बनाई गई। इस क्रम में पुलिस टीम ने विक्रमशिला पुल जाह्नवी चौक से उक्त हाइवा का पीछा करते हुए नवगछिया जीरोमाइल के समीप पहुंचा। जहां पूर्व से नवगछिया थाना की पुलिस वाहन जांच में लगे थे। वही पुलिस वाहन को देखते ही उपचालक हाइवा से कूदकर मौके फरार हो गया। जबकि चालक ने बड़ी सावधानी से हाइवा को सड़क के किनारे खड़ा कर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस जवानों ने हाइवा चालक को खदेड़कर पकड़ लिया औऱ हाईवा का जाँच किया गया। जिसमें गिट्टी के नीचे छिपाकर रखे गए लगभग 350-400 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद हुई। जिसमे 750 एमएल का ब्लैक वर्ड, रॉयल ओल्ड तथा अन्य ब्रांड व मात्रा की अंग्रेजी शराब शामिल है। मौके से ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी ने कहा कि आगामी त्यौहार होली में खपाने के लिए शराब की बडी खेप मधेपुरा की ओर ले जाया जा रहा हो। शराब की मात्रा अधिक होने के कारण बोतलों की गिनती जारी है। गिरफ्तार हाइवा चालक की निशानदेही पर अन्य जगह भी छापेमारी की जा रही है। तत्कालिक जांच में उक्त शराब कहाँ से लाई गई और कहां ले जाई जा रही थी, उसका पता चल गया है। गिरफ्तार चालक से पूछताछ में कई अहम बातें जानकारी मिली है। पुलिस उक्त स्थल पर छापेमारी कर रही है। शराब कारोबार में शामिल कारोबारी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। एसपी ने कहा कि शराब बरामदगी में शामिल सभी जांबाज पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।