बिहपुर में खेलदिवस पर अंतराष्ट्रीय व राष्ट्रीय खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित ।। Inquilabindia

IMG 20220830 WA0007
  • मेजर ध्यानचंद के खेल कौशल के साथ राष्ट्रीयता के बोध को जीवन में उतारें

नवगछिया। सोमवार को खेलदिवस के मौके पर नवगछिया बाल बैडमिंटन संघ जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार के संयोजन में बिहपुर रेलवे मैदान पर हरसाल की तरह बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों ने हाकी के जादूगर के नाम से विख्यात मेजर ध्यानचंद को याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजली दिया।

मौके पर मुख्य अतिथि जिप सदस्य मोईन राईन, थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह, पुअनि आशुतोष कुमार, प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार लाल, अधिवक्ता राधाकृष्ण सिंह, हवलदार मनोज कुमार, द कंप्रेहेसिंव क्लासेस के शिक्षक पंकज कुमार, भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी व बिनोद भगत आदि द्वारा एक अंतराष्ट्रीय अंकित कुमार शर्मा व 15 राष्ट्रीय खिलाड़ियों को अंगवस्त्रम भेंटकर सम्मानित किया गया। वहीं मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने सभी 15 खिलाड़कियों को बॉल उपलब्ध कराकर प्रोत्साहित किया।

थानाध्यक्ष ने कहा कि मेजर ध्यानचंद के खेल कौशल के साथ उनके राष्ट्रीयता के बोध को जीवन में उतारें, प्रेरणा बना लें। सम्मानित होने वाले राष्ट्रीय खिलाड़ियों में अविनाश, राज अभिषेक, अजीत, सूरज, बिट्टू, अमन, आदित्य, पुष्कर, गुलशन, अमित, सन्नी व आशीष आदि शामिल थे। आयोजन की अध्यक्षता संघ के उपाध्यक्ष मो.ईरफान आलम, शमीम उर्फ मुन्ना, संयोजन संघ के सलाहकार चंद्रकांत चौधरी व संचालन राष्ट्रीय खिलाड़ी घनश्याम कुमार ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *