बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में एवं पूर्वी चम्पारण जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा एकदिवसीय आमंत्रण कप बॉल बैडमिंटन मैच ( पुरूष व महिला ) का आयोजन 20 जुलाई को उच्च माध्यमिक विद्यालय परतापुर मेंहसी ( पूर्वी चम्पारण ) में किया जायेगा। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर व राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि एकदिवसीय मैच को सफल बनाने के लिए स्थानीय मुखिया राकेश मिश्रा,खेलप्रेमी नन्हे जी,पिंटू शर्मा के देखरेख में तैयारी शुरू कर दी गयी है। मैचों का संचालन तकनीकी पदाधिकारी दीपक सिंह कश्यप, विनोद जायसवाल,अरुण सिंह,संगीता कुमारी,देवानंद,विकास कुमार ( पूर्वी चम्पारण ),सतीश कुमार ( बाढ़ ),पवन कुमार ( सारण ) के द्वारा किया जायेगा। स्थानीय खेलप्रेमियों के सहयोग से बाढ़ ( पटना ) एवं पूर्वी चम्पारण के बीच आयोजित होने वाली पुरूष व महिला मैच के विजेता व उपविजेता टीमों को आकर्षक पुरस्कार दिये जायेंगे।