इस्माईलपुर रंगदारी कांड: मुख्य आरोपी रतन मंडल गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

Screenshot 2025 0526 064051

भागलपुर – इस्माईलपुर थाना क्षेत्र में रंगदारी को लेकर उत्पन्न विवाद में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुख्य अभियुक्त रतन मंडल को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला 11 नवंबर 2024 को उस समय सामने आया था, जब वादी ने लिखित शिकायत दर्ज कराई कि उनके पड़ोसी रतन मंडल ने अपने साथियों के साथ मिलकर रंगदारी नहीं देने पर उनके खेत में बोई गई सरसों की फसल को जबरन जोत दिया।

इस संबंध में इस्माईलपुर थाना कांड संख्या 119/24 दिनांक 11.11.24 को भारतीय दंड संहिता की धारा 308(2)(5), 324(4), एवं 3(5) बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

अनुसंधान के क्रम में आज दिनांक 25.05.25 को मुख्य अभियुक्त रतन मंडल (पुत्र रूपन मंडल, निवासी विनोबा, थाना इस्माईलपुर, जिला भागलपुर) को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

एक अन्य मामला:
परबत्ता थाना कांड संख्या 9284/25 दिनांक 24.05.25 के तहत बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2022 की धारा 37 के अंतर्गत नामजद अभियुक्त बमबम दास (पुत्र कैलाश दास, निवासी नन्हकार, थाना परबत्ता, जिला भागलपुर) को भी गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

पुलिस दोनों मामलों में सघन कार्रवाई कर रही है और शेष आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रयासरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *