JDU नेता चिरंजीवी पटेल ने नवगछिया के नवनियुक्त एसडीओ रोहित कर्दम से की शिष्टाचार मुलाकात, विकास पर हुई चर्चा

IMG 20260123 WA0001

नवगछिया – जद(यू) के वरिष्ठ नेता चिरंजीवी पटेल ने नवगछिया के नवनियुक्त अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) रोहित कर्दम से शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने एसडीओ को पुष्पगुच्छ भेंट कर नई जिम्मेदारी संभालने पर शुभकामनाएं दीं।
मुलाकात के दौरान नवगछिया के सर्वांगीण विकास, प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने, जनसमस्याओं के त्वरित समाधान तथा क्षेत्र के समग्र उत्थान से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर सकारात्मक एवं सार्थक चर्चा हुई।


जद(यू) नेता चिरंजीवी पटेल ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि एसडीओ रोहित कर्दम के नेतृत्व में नवगछिया में विकास कार्यों को नई दिशा और गति मिलेगी तथा आम जनता को बेहतर प्रशासनिक सुविधाएं प्राप्त होंगी।


वहीं एसडीओ रोहित कर्दम ने भी नवगछिया के विकास को अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों के सहयोग से क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए प्रशासन पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *