खगड़िया: रांको डीह व हरदासचक में आठ लाख की लागत से सड़क निर्माण कार्य शुरू, नगर सभापति अर्चना कुमारी ने किया शुभारंभ

IMG 20250601 WA0048 scaled

खगड़िया नगर परिषद अंतर्गत वार्ड संख्या 36 और 37 के रांको डीह एवं हरदासचक गांव में वर्षों से जर्जर पड़ी सड़क का पुनर्निर्माण कार्य सोमवार को शुरू हो गया। इस बहुप्रतीक्षित सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन नगर परिषद की सभापति अर्चना कुमारी के हाथों किया गया। निर्माण कार्य की अनुमानित लागत आठ लाख रुपये है।

उद्घाटन के मौके पर नगर सभापति अर्चना कुमारी ने कहा कि यह सड़क कई गांवों को जोड़ने का मुख्य मार्ग है। वर्षों से खराब हालत में रहने के कारण स्थानीय लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती थी। खासकर बरसात के दिनों में कीचड़ और जलजमाव के चलते राहगीरों, स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को भारी दिक्कत होती थी। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के बाद अब इन समस्याओं से स्थायी राहत मिलेगी और आमजन का जीवन आसान होगा।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय वार्ड पार्षद गुलशन कुमार एवं सचिन कुमार ने की। दोनों जनप्रतिनिधियों ने नगर परिषद के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह सड़क लंबे समय से उपेक्षा का शिकार थी, लेकिन अब इसका निर्माण क्षेत्र के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य लोग एवं ग्रामीण मौजूद रहे। मौके पर शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथियों में शबनम जबीन, उपसभापति प्रतिनिधि मोहम्मद शहाबुद्दीन, सभापति प्रतिनिधि ज्योतिष मिश्रा, अजीत कुमार सिंह, कैलाश कुमार सिंह, नीरज कुमार सिंह, इसाक उद्दीन, योगेश कुमार सिंह, सोनेलाल पासवान, मो. मुन्ना, सुनील पासवान, मिथुन कुमार, राजीव कुमार सिंह, इंद्रदेव प्रसाद सिंह, चंद्रहास सिंह, रंजय सिंह, मो. आलम, मो. सलाम, सुमित कुमार, बमबम, राजा समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि सड़क का निर्माण न केवल सुविधा बढ़ाएगा, बल्कि क्षेत्रीय विकास को भी गति देगा। ग्रामीणों ने नगर सभापति से भविष्य में अन्य जर्जर सड़कों के निर्माण की भी मांग की।

नगर परिषद द्वारा किए गए इस प्रयास से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है और लोग इसे विकास की दिशा में एक सकारात्मक कदम मान रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *