भागलपुर जिले के खरीक थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महत्वपूर्ण कार्रवाई में चोरी की मोटरसाईकिल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
घटना दिनांक 27 मई 2025 की है, जब रात करीब 08:30 बजे खरीक थाना को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम अठगामा में एक व्यक्ति चोरी की मोटरसाईकिल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए खरीक थाना पुलिस की टीम तुरंत हरकत में आई और सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु ग्राम अठगामा पहुँची।
पुलिस वाहन को देख कर एक व्यक्ति मोटरसाईकिल (रजिस्ट्रेशन संख्या BR01AX4347) से भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस बल की तत्परता से उसे मौके पर ही दबोच लिया गया। पूछताछ के दौरान जब उक्त व्यक्ति से मोटरसाईकिल के कागजात की मांग की गई तो उसने स्वीकार किया कि वह मोटरसाईकिल चोरी की है।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त की पहचान इस प्रकार हुई है: 1. छतीश कुमार, पिता- नवीन कुमार मंडल, निवासी- बोचही, थाना- गोपालपुर, जिला- भागलपुर।
मोटरसाईकिल को विधिवत जप्त करते हुए खरीक थाना में कांड संख्या 167/25 दिनांक 27.05.25 को भारतीय न्याया संहिता (BNS) की धारा 317(4)/317(5) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस जांच के अनुसार, बरामद मोटरसाईकिल के संबंध में पहले से ही बरारी थाना, भागलपुर में एक चोरी का मामला दर्ज है। इस गिरफ्तारी से उस पुराने कांड की कड़ियाँ भी जुड़ सकती हैं और मोटरसाईकिल चोरी के नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना है।
बरामदगी:
- एक चोरी की मोटरसाईकिल (रजि नं0: BR01AX4347)
खरीक पुलिस की इस त्वरित और सटीक कार्रवाई से क्षेत्र में मोटरसाईकिल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। थाना प्रभारी ने जनता से अपील की है कि यदि कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।