बिहपुर में पांच साल से बेघर कोसी कटाव पीड़ितों को मिला इंसाफ, ज़मीन के पर्चे ने लौटाई जिंदगी की मुस्कान

IMG 20250608 WA0000

बिहपुर — शुक्रवार का दिन हरियो पंचायत के कहारपुर निवासी उन दर्जनों परिवारों के लिए राहत और खुशी का पैगाम लेकर आया, जो बीते पांच वर्षों से कोसी के कटाव में अपना सब कुछ गंवाकर बिहपुर रेलवे पूर्वी केबिन के पास रेलवे की जमीन पर तिरपाल में ज़िंदगी बसर कर रहे थे

बिहपुर अंचल कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र के 50 कटाव पीड़ित परिवारों को पुनर्वास योजना के तहत तीन-तीन डिसमिल जमीन का पर्चा सौंपा गया। यह ज़मीन कोसी दियारा क्षेत्र के बलुआ धार में दी गई है, जहां अब ये परिवार स्थायी रूप से बस सकेंगे।

अंचलाधिकारी लवकुश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की पुनर्वास योजना के अंतर्गत यह बड़ा कदम उठाया गया है, ताकि लंबे समय से विस्थापन का दर्द झेल रहे परिवारों को अपना आशियाना बनाने का अधिकार मिल सके। ज़मीन का पर्चा पाते ही इन परिवारों के चेहरे पर राहत, संतोष और उम्मीद की रौशनी साफ झलक रही थी।

इस मौके पर अंचल अमीन विकास कुमार, प्रभारी आरओ चंदन कुमार चांद, राजस्व कर्मचारी नवीन कुमार शर्मा, मुन्ना कुमार, राम कुमार समेत अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे और वितरण कार्य में सक्रिय भूमिका निभाई।

गौरतलब है कि ये सभी कोसी कटाव से प्रभावित परिवार वर्षों पहले अपना घर-द्वार गंवा चुके थे और तब से अब तक रेलवे की जमीन पर बिना किसी पक्के ठिकाने के जैसे-तैसे जीवन काट रहे थे। कई बार इन लोगों ने प्रशासन से पुनर्वास की गुहार लगाई, पर अब जाकर उन्हें सरकारी योजना के तहत हक का आशियाना मिला है।

स्थानीय ग्रामीणों ने इस पहल के लिए प्रशासन का आभार जताया और उम्मीद जताई कि अब जल्द ही इन जमीनों पर मकान निर्माण के लिए अगली प्रक्रिया भी शुरू होगी, जिससे जीवन सामान्य हो सके।

सच में, कोसी के थपेड़ों से उजड़े इन चेहरों पर जब जमीन का पर्चा आया, तो सिर्फ एक कागज़ नहीं, एक नई शुरुआत का दरवाज़ा खुल गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *