नवगछिया, भागलपुर — आगामी 19 जुलाई को मुंगेर के ऐतिहासिक पोलो ग्राउंड में आयोजित होने वाले “नव संकल्प महासभा” को लेकर लोजपा (रामविलास) ने तैयारियों की कमान थाम ली है। इसी कड़ी में आज नवगछिया बाजार स्थित आनंद विवाह भवन में एक भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा,
“समय आ गया है नए संकल्प, नए बिहार के निर्माण का। आइए, 19 जुलाई को मुंगेर में इतिहास रचें।”
कार्यक्रम में लोजपा (रा) के जिलास्तरीय पदाधिकारी और सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। मंच पर विशेष रूप से उपस्थित थे –
🔸 प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश भगत
🔸 गोपालपुर प्रभारी प्रमोद कुमार झा
🔸 वीरपुर प्रभारी गणेश महारान
🔸 मीडिया प्रवक्ता सह प्रमंडलीय प्रभारी अंशु प्रियंका मिश्रा
🔸 जिला अध्यक्ष अवधेश पासवान
इन सभी नेताओं ने अपने ओजस्वी भाषणों से कार्यकर्ताओं को न केवल प्रेरित किया बल्कि 19 जुलाई को चिराग पासवान की अगुवाई में होने वाले महासभा को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प भी दिलाया।

🎯 कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करना था, बल्कि जनता तक यह संदेश पहुंचाना भी था कि लोजपा (रामविलास) एक बार फिर बिहार की राजनीति में निर्णायक भूमिका निभाने को तैयार है।
हर चेहरे पर उत्साह था, हर हाथ में संकल्प — और हर दिल में एक ही आवाज़ —
“अबकी बार… चिराग सरकार!”
0यह सम्मेलन महज़ एक बैठक नहीं, बल्कि मुंगेर के लिए बिगुल था — एक नव संकल्प का, नव बिहार का।