मधुरापुर बाजार कंटेनमेंट जोन घोषित, रास्ता बंद करके दो दुकान सील किया गया // INQUILABINDIA

Capture 5

सोमवार को मधुरापुर बाजार को कंटेनमेट जोन घोषित करते हुए रात्रि लगभग आठ बजे एसडीएम ई अखिलेश कुमार,एसडीपीओ दिलीप कुमार,बीडीओ हरिमोहन कुमार,सीओ अजय सरकार,उपप्रमुख अशोक कुमार यादव,थाना प्रभारी रमेश साह, एएसआई,रवि कुमार,एएसआई हसीन अहमद खान,प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सुभाष कुमार ने पुलिस बल एवं प्रखंड कर्मी के साथ मधुरापुर बाजार का निरिक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महेश्वर शर्मा का किराना दुकान एवं रंजन डायनेमो की दुकान खुली रहने पर सील किया गया। इलेक्ट्रॉनिक दुकान के संचालक अरविंद गुप्ता को दुकान खुले जाने पर भवानीपुर पुलिस ने हिरासत में लिया है।मछली बाजार एटीएम से बिहार मेडिकल दुकान से सटे जनता मेडिकल तक मुख्य मार्ग को सील किया गया। आज भी बाजार के कुछ रास्ता को सील किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *