मदरसा बोर्ड का शताब्दी उत्सव, सीएम नीतीश ने किया उद्घाटन – भीड़ ने लगाए ‘फिर से नीतीश’ के नारे

Screenshot 20250821 144435 WhatsApp

पटना। बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर गुरुवार को राजधानी पटना के बापू सभागार और श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में भव्य शताब्दी समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, मंत्री अशोक चौधरी, विजय कुमार चौधरी और जमा खां समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे। इस मौके पर 15 हजार से अधिक लोगों की भीड़ उमड़ी।

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मदरसा बोर्ड का शताब्दी समारोह गर्व का विषय है। उन्होंने याद दिलाया कि 2005 में एनडीए सरकार बनने के बाद ही मुस्लिम समाज के लिए ठोस पहल की गई। इसमें कब्रिस्तान की घेराबंदी, भागलपुर दंगों के दोषियों पर कार्रवाई और मुस्लिम महिलाओं के लिए 24 हजार रुपये की सहायता योजना जैसी योजनाएं शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने गरीब और वंचित वर्ग के हित में लगातार काम किया है। उन्होंने बताया कि पेंशन राशि 400 से बढ़ाकर 1100 रुपये, 125 यूनिट मुफ्त बिजली और 430 नई योजनाओं की स्वीकृति सरकार की उपलब्धियों में शामिल हैं।

सीएम ने मौके पर लोगों से सीधे ज्ञापन भी लिए। वहीं, समारोह में मौजूद भीड़ ने 2025 को लेकर “फिर से नीतीश” के नारे लगाकर माहौल को जोशीला बना दिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *