खरीक पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियार-कारतूस संग अभियुक्त गिरफ्तार

IMG 20250831 WA0015

नवगछिया। पुलिस अधीक्षक नवगछिया के निर्देश पर खरीक थाना पुलिस ने शनिवार को अभियान चलाकर एक युवक को देशी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।

जानकारी के अनुसार 29 अगस्त को गश्ती के दौरान पुलिस वाहन देखते ही एक संदिग्ध युवक भागने लगा। संदेह होने पर पुलिस बल ने उसे दबोच लिया। तलाशी में उसके पास से एक देशी कट्टा और कमर में बंधे बिंडोलिया से 12 जिंदा कारतूस बरामद हुए।

गिरफ्तार युवक की पहचान अमर कुमार (पिता–संजीव सिंह उर्फ संजो सिंह, निवासी भवनपुरा, थाना खरीक, जिला भागलपुर) के रूप में हुई। मामले में खरीक थाना कांड संख्या 264/25, धारा 25 (1-बी)/26 आर्म्स एक्ट दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

साथ ही, माननीय न्यायालय जेएम प्रथम नवगछिया के स्थायी वारंटी राजकिशोर रजक उर्फ राजू रजक (पिता–स्व. जगदीश रजक, निवासी राघोपुर, थाना परबत्ता, जिला भागलपुर) को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

ढ़ोलबज्जा थाना पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए आशिष कुमार (पिता–बुचकुन यादव, निवासी छोटी भटगामा, थाना चौसा, जिला मधेपुरा) को मद्यनिषेध अधिनियम 2018 के तहत दर्ज कांड संख्या 72/25 में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *