नवगछिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 674.4 लीटर विदेशी शराब संग ट्रक जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

IMG 20250927 WA0003

नवगछिया। विधानसभा चुनाव 2025 और दुर्गा पूजा पर्व के मद्देनजर अवैध शराब पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत नवगछिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कदवा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर बाबा विशुरावत पुल के पास से एक ट्रक को रोक कर जांच की।

img 20250927 wa00043772156429812233639

जांच में ट्रक के डाला से विभिन्न कंपनियों की 674.4 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की गई। मौके पर ट्रक को जब्त करते हुए चालक कन्हैया कुमार और उपचालक मनोज मांझी, दोनों पकरा वार्ड-11, थाना नवगछिया, जिला भागलपुर निवासी को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे ट्रक मालिक के निर्देश पर दालकोला, पश्चिम बंगाल से शराब लोड कर नवगछिया ला रहे थे।

इस मामले में कदवा थाना कांड संख्या-101/25, दिनांक-25.09.25, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

बरामदगी :

विदेशी शराब – 674.4 लीटर

ट्रक – 01

मोबाइल – 02

पुलिस का कहना है कि चुनाव व पर्व-त्योहार के दौरान अवैध मादक पदार्थों और तस्करों के खिलाफ अभियान और भी तेज़ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *