सहरसा में घूसकांड की बड़ी कार्रवाई: पतरघट सीओ और ऑपरेटर 20 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

2021 10largeimg05 Oct 2021 130402650

सहरसा से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पतरघट अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार का खेल बेनकाब हो गया। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए पतरघट के अंचलाधिकारी राकेश कुमार और उनके कंप्यूटर ऑपरेटर राहुल कुमार को 20,000 रुपये की घूस लेते हुए रंगेहाथ धर दबोचा।

निगरानी डीएसपी विंध्याचल प्रसाद ने बताया कि कैलाश यादव नामक व्यक्ति ने अपनी बहन द्रोपदी देवी के 61.98 डिसमिल ज़मीन का दाखिल-खारिज करवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। इसके बाद उन्होंने जब सीओ राकेश कुमार से संपर्क किया तो सीओ ने खुलेआम 20 हजार की मांग कर दी और कंप्यूटर ऑपरेटर राहुल कुमार से मिलने को कहा। राहुल ने भी बिना लाग-लपेट सीधे कहा- “पैसा लाइए, काम हो जाएगा।”

भ्रष्टाचार से परेशान होकर कैलाश यादव ने निगरानी ब्यूरो से शिकायत की। सच्चाई की पड़ताल के बाद टीम ने जाल बिछाया और दोनों भ्रष्ट अफसरों को उनकी ही कुर्सी पर घूस लेते हुए धर लिया।

इस कार्रवाई ने अंचल कार्यालयों में फैले भ्रष्टाचार पर करारा तमाचा जड़ा है और साफ संदेश दिया है कि अब रिश्वतखोरों की खैर नहीं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *