पशु संरक्षण के लिए नियमावली, कार्यशाला व ठोस व्यवस्था पर हुई चर्चा
भागलपुर । उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला पशु क्रूरता निवारण सोसाइटी की बैठक उनके कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई। बैठक का शुभारंभ जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. अंजली कुमारी सिन्हा ने स्वागत एवं अभिनंदन संबोधन के साथ किया।
बैठक में सर्वप्रथम प्रभारी सहायक कुक्कुट पदाधिकारी डॉ. संतोष कुमार ने जिले में पशु क्रूरता में पकड़े जाने वाले पशुओं के सुरक्षित रखरखाव हेतु कांजी हाउस निर्माण का प्रस्ताव रखा। वहीं, पुलिस उपाधीक्षक नवगछिया एवं भागलपुर सदर ने पशु क्रूरता नियमावली उपलब्ध कराने तथा कार्यकारिणी समिति के सभी सदस्यों के मोबाइल नंबर साझा करने की मांग की, जिस पर जिला पशुपालन कार्यालय ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।
कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा जिला स्तर पर पशु क्रूरता संबंधी नियम-कानून की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए कार्यशाला आयोजित कराने का सुझाव दिया गया, जिस पर उप विकास आयुक्त ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए आश्वासन दिया।
बैठक में पशुपालन विभाग से डॉ. अमीन अंसारी, अवर प्रमंडल पदाधिकारी नवगछिया, डॉ. गोपाल कृष्ण कन्हैया, पशु चिकित्सा पदाधिकारी राजकीय औषधालय भागलपुर, प्रधान लिपिक अनिल कुमार साह, लिपिक अनिमेष चंद्र, डाटा एंट्री ऑपरेटर दीपक कुमार सहित सोसाइटी सदस्य वेद व्यास, अमित कुमार, गौतम कुमार तथा वन प्रमंडल भागलपुर के अधिकारी उपस्थित रहे।