बकरीद पर अमन-चैन का पैग़ाम: बिहपुर थाना में हुई शांति समिति की असरदार बैठक

IMG 20250603 WA0027

🕊️ भाईचारे की परंपरा बनी रहे, सौहार्द की रोशनी कभी न थमे!
प्रतिनिधि, बिहपुर — मंगलवार को बिहपुर थाना परिसर में ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर्व को लेकर शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सर्किल इंस्पेक्टर पवन कुमार सिंह ने की और संचालन प्रभारी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने।

🚨 बैठक में सर्किल इंस्पेक्टर ने साफ़ कहा:

“त्योहार प्रेम और भाईचारे का प्रतीक है। इसे शांति और सौहार्द से मनाया जाए। किसी भी उपद्रवी या असामाजिक तत्व को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

🕌 महत्वपूर्ण अपील:
कुर्बानी के बाद बचे अवशेषों को गड्ढे में दफन करें, ताकि स्वच्छता और संवेदना दोनों बनी रहे।

👥 उपस्थित सम्मानित जनप्रतिनिधि और सामाजिक चेहरे:

  • रेल थानाध्यक्ष सुदामा पासवान
  • दारोगा धर्मवीर कुमार
  • राम-जानकी ठाकुरबाड़ी के महंत नवल किशोर दास
  • जिप सदस्य मोइन राइन
  • सरपंच संघ अध्यक्ष प्रमोद कुमार उर्फ लल्लू
  • कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष इरफान आलम
  • समाजसेवी अशोक गोस्वामी
  • चौकीदार तरुण पासवान
    …सहित अनेक गणमान्य ग्रामीण व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

🎉 सभी ने एक सुर में कहा – आइए मिलकर बनाएं बकरीद को अमन, भाईचारे और इंसानियत का त्योहार! 🌙

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *