भागलपुर, 15 अगस्त – स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भागलपुर का सैंडिस मैदान देशभक्ति की रंगों में रंग उठा। बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और पुलिस बल का निरीक्षण किया।

अपने संबोधन में मंत्री ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि “लोकतंत्र को मजबूत करना और विकास की गति को तेज़ करना हम सबका कर्तव्य है।” उन्होंने जिले की कई प्रमुख उपलब्धियों और नई योजनाओं की जानकारी दी।
मुख्य घोषणाएँ व उपलब्धियाँ-
• कृषि: ड्रैगन फ्रूट की पहली खेती, बेबीकॉर्न-स्वीटकॉर्न बीज, किसान सम्मान निधि, डीजल अनुदान और आधुनिक कृषि उपकरण।
• युवा व शिक्षा: स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कुशल युवा कार्यक्रम, नि:शुल्क छात्रावास, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रशिक्षण केंद्र।
• स्वास्थ्य: एनसीडी रैंकिंग में राज्य में पहला स्थान, 17 एडवांस लाइफ सपोर्ट व 38 बेसिक एम्बुलेंस, 300 यूनिट ब्लड स्टोरेज, 100 बेड मॉडल अस्पताल।
• स्मार्ट सिटी: ओपन एयर थिएटर, 1844 सीसीटीवी कैमरे, 30 किमी नया रोड नेटवर्क, 1000 सीट वाला टाउन हॉल।
• ऊर्जा: 51 हाई मास्ट, 1800 सोलर लाइट और 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली योजना।
• बड़े प्रोजेक्ट: मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन से पश्चिम बंगाल-झारखंड से सीधा संपर्क।
• महिला व सामाजिक सुरक्षा: पेंशन ₹400 से बढ़कर ₹1100, अनाथ बच्चों को ₹1000/माह, कन्या विवाह योजना।
• जल-जीवन-हरियाली: हजारों तालाब-पोखरी का जीर्णोद्धार, लाखों पौधे रोपण।
• मनरेगा व आवास: 41 लाख मानव दिवस सृजन, 27,277 ग्रामीण आवास स्वीकृत।
• बाढ़ प्रबंधन: SOP के तहत राहत, सामुदायिक किचन और सभी आवश्यक मदद।

मंत्री ने कहा कि प्रशासन शांति, सद्भाव और विकास के लिए लगातार प्रयासरत है।
कार्यक्रम का समापन “जय हिन्द! जय भारत!” के नारों के साथ हुआ।