जनता की आवाज़ को ताकत दे रहे विधायक कुमार शैलेन्द्र, बिहपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की उठाई मांग

IMG 20250905 WA0006

बिहपुर। क्षेत्रीय जनता की लंबे समय से उठ रही मांग को मजबूती देते हुए भाजपा विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक कुमार शैलेन्द्र ने पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक (DRM) को पत्र लिखकर बिहपुर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के विस्तार और कई प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग की है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि थाना बिहपुर रेलवे स्टेशन ऐतिहासिक महत्व का केंद्र है। 10 जून 1930 को यहीं स्थित जीआरपी थाना में देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद को अंग्रेज पुलिस ने नजरबंद किया था। कभी यहां लोकोशेड, कैरेज, पावर हाउस और रेलवे जंक्शन हुआ करता था, लेकिन धीरे-धीरे सारी सुविधाएं सहरसा और गरहरा स्थानांतरित कर दी गईं।

श्री शैलेन्द्र ने मांग की है कि सीमांचल एक्सप्रेस, गरीब नवाज एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस और चंपारण हमसफर एक्सप्रेस का ठहराव थाना बिहपुर स्टेशन पर सुनिश्चित किया जाए। साथ ही खरीक स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस तथा नारायणपुर स्टेशन पर अवध असम एक्सप्रेस व आम्रपाली एक्सप्रेस को ठहराने की आवश्यकता बताई।

उन्होंने यह भी कहा कि पटना से थाना बिहपुर तक 1995 तक चलने वाली डीएमयू ट्रेन की तरह पुनः डीएमयू/ईएमयू ट्रेन चलाई जाए, ताकि यात्रियों को सुगम परिवहन सुविधा मिल सके।

कुमार शैलेन्द्र ने कहा कि यह मांग केवल जनहित और क्षेत्रहित में नहीं है, बल्कि इससे रेलवे राजस्व में भी उल्लेखनीय वृद्धि होगी। विधायक की यह पहल क्षेत्रीय जनता की आवाज़ को ताकत देने वाली साबित हो रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *