बिहपुर : थाना क्षेत्र के जयरामपुर-नन्हकार गांव में हुई मारपीट व जानलेवा हमले के मामले में झंडापुर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित मां और उसकी पुत्री को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार की सुबह छापेमारी कर पुलिस ने पुष्पा देवी और उनकी पुत्री कोमल कुमारी को हिरासत में लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उक्त घटना को लेकर झंडापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु आगे की कानूनी प्रक्रिया तेज़ी से पूरी की जा रही है। गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में स्थिति सामान्य बनी हुई है।