सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार विडियोग्राफर की मौत, दूसरा गंभीर हालत में जेएलएनएमसीएच मायागंज रेफर ।।
नवगछिया। खरीक थाना क्षेत्र एनएच 31 पर मंगलवार की देर शाम मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार फोटोग्राफर भागलपुर के अलीगंज निवासी शशि कुमार 28 वर्ष की मौत मौके पर हो गई। जबकि मोटरसाइकिल के पीछे में बैठे भागलपुर के मीरजानहाट निवासी मनीलाल यादव का पुत्र सूरज कुमार 23 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर खरीक पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए पीएचसी खरीक में इलाज के लिए पहुंचाया। वही पीएचसी के डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए युवक को जेएलएनएमसीएच भागलपुर रेफर कर दिया। दुर्घटना में घायल युवक की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।
दुर्घटना में शामिल ट्रैक्टर चालक भागने में फरार रहा जबकि पुलिस ने ट्रैक्टर को बरामद कर लिया है। फोटोग्राफर का क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल पुलिस के कब्जे में है। जानकारी के अनुसार फोटोग्राफर शशि अपने सहयोगी सूरज के साथ खगड़िया के तिहाय गांव से वीडियोग्राफी कर वापस भागलपुर लौट रहा था। वही रास्ते में खरीक चौक पर अनियंत्रित ट्रैक्टर से मोटरसाइकिल में धक्का लगने से दुर्घटना हो गयी।
पुलिस ने युवक के पास से मिले मोबाईल के आधार पर घरवालो को घटना की जानकारी दी गई। सूचना पाकर परीजन रोते चिल्लाते नवगछिया अस्पताल पहुंचे और शव से लिपटकर दहाड़ मारकर रोने लगे। इस दौरान अस्पताल परिसर परिजनों के क्रंदन से शोलकुल हो उठा। इस बारे में खरीक थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान ने बताया कि मृतक के शव को गुरुवार के दिन अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परीजन को सौंप दिया। अनियंत्रित ट्रैक्टर और चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।