अज्ञात वाहन के धक्के से नारायणपुर के पत्रकार आशीष उर्फ गुड्डू की घटनास्थल पर मौत ।। Inquilabindia

IMG 20221001 WA0109
  • घर मे मचा कोहराम, इलाके में शोक की लहर

नवगछिया। गुरुवार की रात करीब साढ़े 9 बजे भवानीपुर ओपी क्षेत्र एनएच 31 बलहा के समीप नारायणपुर प्रखंड के प्रभात खबर के पत्रकार आशीष कुमार उर्फ गुड्डू 30 वर्ष की तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक पत्रकार आशीष चकरामी एनएच स्थित पेट्रोल पंप पर अपनी मोटरसाइकिल में पेट्रोल भरवाकर घर लौट रहे थे। तभी तेज रफ्तार किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो ग़ई। सूचना मिलते ही भवानीपुर ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। इस दौरान कुछ देर तक एनएच पर जाम की स्थिति रही। पुलिस ने किसी तरह वाहनों को धीरे-धीरे आगे बढ़ाकर जाम हटाया। इधर हादसे की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। जिसके बाद भारी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे और इस हृदयविदारक घटना को लेकर सबों ने दुख प्रकट करते हुए कहा ऐसी दुखद घटना ईश्वर किसी को न दे। मृतक पत्रकार नारायणपुर निवासी सिंचाई विभाग से सेवानिवृत्त वरिष्ठ समाजसेवी वशिष्ट यादव के छोटे पुत्र थे। आशीष भाई में दो भाई में छोटा बहुत ही होनहार और ईमानदार पत्रकार थे। वे सरल स्वभाव व हँसमुख युवक थे। सभी से भैया कहकर और हंसकर बात करना उनके आदत में सुमार था। मृतक आशीष भाई में छोटा था। बड़ा भाई अमित यादव सेना में कार्यरत हैं। घटना के बाद मृतक के घर कोहराम मच गया। चारो ओर रोने चिल्लाने की आवाजें गूंजने लगी। परीजन समेत आसपास के लोगों के चीत्कार से पूरा गाँव का माहौल गमगीन हो गया। शव को उठाकर पुलिस ने भवानीपुर ओपी परिसर में रखा। पूरी रात जिले भर के दर्जनो पत्रकार, जनप्रतिनिधि समेत इलाके से सैकड़ो लोग मृतक पत्रकार के अंतिम दर्शन करने थाना पहुंचे। शव देखकर सभी के मुख से आह निकल रही थी। इधर मृतक की माँ मीरा देवी, पत्नी आरती देवी, बड़ा भाई अमित यादव, बहन गुड्डी और अनु दोनो बहनो का रोरोकर बुरा हाल है।मृतक के पिता वशिष्ट यादव के मुह से आवाज नही निकल रहा था। माता पिता दोनों बेसुध हो चुके हैं। भाई के लिए दोनो बहनें के रोते-रोते आंख के आंसू सुज गए है। शुक्रवार को अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में पोस्टमार्टम के बाद बलहा गंगा घाट पर शव का दाह संस्कार कर दिया गया। मृतक पत्रकार के बड़े भाई अमित यादव के बड़े पुत्र रुद्रदेव ने रोते रोते मुखाग्नि दिया।

  • मुआवजा की मांग: ऑल इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुमन मिश्रा ने मांग किया है कि मृतक पत्रकार के परिवार वालों को सरकारी मुआवजा मिलना चाहिए। नारायणपुर बीडीओ हरिमोहन कुमार और सीओ अजय सरकार ने संयुक्त रूप से कहा कि सरकारी नियमानुसार मृतक के परिवार वालों को उचित मुआवजा दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *