युवा भारत” के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई० विक्रांत वैभव हुए कांग्रेस में शामिल, बोले – ‘बिहार बदलाव और युवा रोजगार मिशन’ को दूंगा नई रफ्तार

IMG 20250422 WA0032

पटना, 22 अप्रैल 2025 — बिहार की राजनीति में आज एक बड़ा घटनाक्रम देखने को मिला जब “युवा भारत – Young India” संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और चर्चित टीवी डिबेट पैनलिस्ट ई० विक्रांत वैभव ने औपचारिक रूप से कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। यह ऐतिहासिक घोषणा पटना के सदाकत आश्रम में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री राजेश कुमार की उपस्थिति में हुई।

img 20250422 wa00315950789665607581097

विक्रांत वैभव ने अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने यह निर्णय कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ‘बिहार बदलाव’ विजन और युवाओं के अधिकारों के लिए जारी संघर्ष से प्रेरित होकर लिया है। उन्होंने कहा,

“आज संविधान पर संकट गहरा रहा है, गरीब सवर्ण और दलित वर्ग भय में जी रहे हैं। भाजपा लगातार लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर कर रही है। युवाओं की आवाज़ को दबाया जा रहा है।”

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि “युवा भारत” संगठन के हज़ारों कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श कर सामूहिक रूप से यह निर्णय लिया गया है कि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसा मंच है जो देश में लोकतंत्र और युवाओं के भविष्य की रक्षा कर सकता है।

ई० विक्रांत वैभव ने मौजूदा सरकार पर तीखा हमला करते हुए महंगाई, बेरोजगारी, महिलाओं पर अत्याचार, और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर प्रतिबंध जैसे मुद्दों को गंभीर बताते हुए कहा कि युवाओं की निराशा अब निर्णायक बदलाव की मांग कर रही है।

उन्होंने यह भी घोषणा की कि वे कांग्रेस नेतृत्व के साथ मिलकर “बिहार बदलाव और युवा रोजगार मिशन” को ज़मीनी स्तर पर लागू करेंगे और 2025 बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

ई० विक्रांत वैभव मूल रूप से बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के तुलसीपुर गांव से हैं और लंबे समय से देश भर में युवाओं के सशक्तिकरण, शैक्षणिक जागरूकता, और सामाजिक संवाद के माध्यम से सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

इस अवसर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेन्द्र राजपूत, बिहार रिसर्च विंग प्रमुख आनंद माधव, कांग्रेस नेता निखिल चौधरी, जिला उपाध्यक्ष पुष्पज कुमार, कुणाल कुमार, सोशल मीडिया नवगछिया अध्यक्ष सोनू सरकार, सोशल मीडिया प्रदेश अध्यक्ष सौरभ सिंह, प्रदेश प्रवक्ता पंकज यादव, सोशल मीडिया उपाध्यक्ष खालिद अमीन, तथा SC/ST आयोग के अध्यक्ष अजय पासवान ने ई० विक्रांत को कांग्रेस परिवार में शामिल होने पर बधाई दी।

यह राजनीतिक घटनाक्रम आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की दिशा और धार दोनों को प्रभावित कर सकता है, विशेषकर युवा वोटरों के दृष्टिकोण से।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *