नवगछिया: सामाजिक समरसता और जरूरतमंद परिवारों की सहायता के उद्देश्य से तेतरी दुर्गा मंदिर प्रांगण में निःशुल्क सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तृतीय संस्करण (25 मई 2025) की तैयारी को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस कार्यक्रम के तहत 25 अनाथ, दिव्यांग और आर्थिक रूप से कमजोर वर-वधू की शादी कराई जाएगी।
शादी के लिए 11 रुपये में रजिस्ट्रेशन
बैठक में कार्यक्रम संयोजक अनुज चौरसिया ने बताया कि इच्छुक वर-वधू महज 11 रुपये में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं, और विवाह की सभी व्यवस्थाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। विवाह समारोह को भव्य बनाने के लिए प्रचार-प्रसार, फंड जुटाने और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
समाजसेवियों ने बढ़-चढ़कर किया सहयोग
बैठक में नवगछिया क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। बबलू चौधरी ने समाज के सभी लोगों से कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग की अपील की। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि नवगछिया क्षेत्र में अलग-अलग टीम बनाकर फंड कलेक्शन की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।
अप्रैल में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि
कार्यकर्ताओं ने जानकारी दी कि इच्छुक जोड़े अप्रैल माह में अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके लिए एक निर्धारित तिथि जल्द घोषित की जाएगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद परिवार इसका लाभ उठा सकें।
गणमान्य लोगों ने साझा किए विचार
बैठक में बबलू चौधरी, मुकेश राय, सुजीत कश्यप, कन्हैया झा, मितेश रंजन, अर्जुन कुमार, पंकज कुमार, ऋचर्सेन प्रभाकर, संजीव कुमार (झाबो), अर्जुन तिवारी, गोपाल कुमार, बाल कृष्ण, अजीत पटेल, ज्ञानी जी, गुड्डू, मिथलेश, मनोज मंडल और बमबम झा सहित कई समाजसेवी उपस्थित थे। अंत में पंकज कुमार और मितेश रंजन ने सभी गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद किया।