Naugachia road accident – टाटा टियागो ने ली शकील अली और दिलीप यादव की जान, इलाके में मातम 

Screenshot 20251127 142017 Gallery

भागलपुर नवगछिया में टाटा टियागो की रफ्तार ने कोहराम मचा दिया। जोरदार टक्कर में मो. शकील अली की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं अस्पताल लें जाने के दौरान दिलीप यादव का मौत हो गया। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस जांच में जुटी है, लेकिन कार और उसके चालक का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

गुस्साए ग्रामीणों ने प्रशासन से कड़े एक्शन की मांग की है – सड़क किनारे संकेतक बोर्ड, स्पीड ब्रेकर और ट्रैफिक नियमों के सख्त पालन जैसी जरूरी व्यवस्थाएँ तुरंत लागू करने की बात कही है। लोगों का कहना है कि ऐसी अनियंत्रित रफ्तार अब जानलेवा साबित हो रही है, और यदि समय रहते कदम नहीं उठाए गए तो हालात और बिगड़ेंगे।

बिहार में सड़क हादसों की बढ़ती घटनाएँ फिर एक बार चेतावनी बनकर सामने आई हैं। प्रशासन और पुलिस के लिए यह समय है कि वे कार्रवाई तेज करें और आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

यह दर्दनाक घटना पूरे इलाके को सदमे में छोड़ गई है। शकील अली और दिलीप यादव की मौत ने सभी को भीतर तक हिला दिया है । तेज रफ्तार की लापरवाही ने दो परिवार की खुशियाँ छीन लीं और कई चेहरों पर भय की छाया छोड़ दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *