नवगछिया — नवगछिया के बीच बाजार स्थित हड़िया पट्टी में रविवार की रात करीब 9:30 बजे एक सनसनीखेज वारदात सामने आई जब अज्ञात अपराधियों ने किराना व्यवसायी बिनय कुमार गुप्ता (उम्र 38 वर्ष), पिता विश्वनाथ गुप्ता की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बिनय अपनी दुकान पर कार्य कर रहे थे तभी बाइक सवार दो अपराधी आए और पास से गोली मार दी। गोली लगते ही वह लहूलुहान होकर गिर पड़े। परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों में दहशत का माहौल है। सूचना पाकर नवगछिया पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) ओम प्रकाश स्वयं टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दुकान व आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने का निर्देश दिया।
बताया जा रहा है कि दुकान में लगे कैमरे में पूरी वारदात कैद हुई है, जिसे जब्त कर पुलिस तकनीकी जांच कर रही है। वहीं, पुलिस आसपास के लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही है, हालांकि अब तक हत्या के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है।
स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों ने घटना पर आक्रोश जताते हुए सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है। इस निर्मम हत्या से नवगछिया का बाजार क्षेत्र दहशत में है और व्यवसायियों में असुरक्षा की भावना गहराती जा रही है।