नवगछिया। थाना पुलिस ने शुक्रवार को नवगछिया के पोखड़ रोड में वाहन जांच के क्रम में एक मोटरसाइकिल सवार को 20 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया गया। इस बारे में नवगछिया थानाध्यक्ष भारत भूषण ने बताया कि एसआई राजेश कुमार द्वारा वाहन जांच के दौरान अभियुक्त के मोटरसाइकिल के डिक्की से 6 सौ एमएल की 20 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद की गई। मौके से गिरफ्तार युवक रँगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी चंदन कुमार है। मामले को लेकर नवगछिया थाने में कांड संख्या- 173/22 दर्ज किया गया। पुलिस ने मोटरसाइकिल और मोबाइल जप्त कर लिया ग़या। पूलिस ने युवक से पुछताछ के बाद शनिवार को नवगछिया पीएचसी में कोरोना जांच के बाद जेल भेज दिया गया।
नवगछिया थाना पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में 20 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ युवक को किया गिरफ्तार
