नवगछिया 3 साल बाद फिर लाया ताज

IMG 20221216 WA0004
  • नवगछिया 3 साल बाद फिर लाया ताज
  • नवगछिया व वैशाली को राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन का खिताब
  • पुरूष वर्ग का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी नवगछिया के अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार को मिला

नवगछिया। वैशाली जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा कुशवाहा आश्रम, हाजीपुर में खेली जा रही रामदेवन राय-दिलीप राय स्मृति 29वीं बिहार राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरूष वर्ग के फाइनल मुकाबले में गत वर्ष के उपविजेता नवगछिया ने गत वर्ष के विजेता पुलिस एकेडमी, पटना को 35-30, 35-31 पराजित कर 3 साल बाद ताज किया अपने नाम। विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। जबकि महिला वर्ग के फाइनल में गत वर्ष की विजेता वैशाली ने गत वर्ष की उपविजेता सारण को 35-21, 35-33 से हराकर सातवीं बार विजेता का खिताब पर कब्जा जमाया। पुरूष वर्ग के फाइनल में नवगछिया की ओर से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार, अंकित शर्मा, मुकुल कुमार, सूरज कुमार, अमन कुमार व पुलिस एकेडमी की ओर से राष्ट्रीय खिलाड़ी बादल कुमार, दीपक प्रकाश रंजन, सुधांशु ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। चैंपियनशिप के पुरूष वर्ग में बेगूसराय व पटना को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान एवं महिला वर्ग में संयुक्त रूप से तीसरा स्थान बेगूसराय व सिवान को प्राप्त हुआ। पुरूष वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार नवगछिया के राहुल कुमार को एवं महिला वर्ग में वैशाली की प्रिया सिंह को दिया गया।खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार वितरण बिहार सरकार के सूचना व प्रौद्योगिकी मंत्री इसराइल मंसूरी एवं बिहार विधान परिषद सदस्य -सह- बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष प्रो.नवल किशोर यादव ने संयुक्त रूप से किया। मंत्री इसराइल मंसूरी ने कहा कि खेलकूद से मन व मष्तिष्क दोनों ठीक रहता है। बॉल बैडमिंटन खेल की सराहना किया। अध्यक्षता करते हुए आयोजन अध्यक्ष -सह- विधायक मुकेश रौशन ने कहा कि इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है। अतिथियों का स्वागत ग्रैपलिंग कुश्ती कमेटी बिहार के अध्यक्ष किशलय किशोर व जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव रवि रंजन कुमार ने एवं धन्यवाद ज्ञापन बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने किया। मंच संचालन राजेश शुभांगी ने किया। यह जानकारी राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *